ऐसे पल -पल वो देखती हैं ,
जैसे सागर ने देख लिया ,
कहीं मौत न आ जाए हमको ,
नज़रों ने तो घायल कर ही दिया !
आइना अगर सामने हो , तब भी उनका दीदार हुआ !
अब अपना अक्श दिखे कैसे ये कैसा हमको प्यार हुआ !!
ऐसे पल -पल वो देखती हैं ,
जैसे सागर ने देख लिया ,
No comments:
Post a Comment